Current Affairs of India of Oct 2012

27 Nov

Bharat की प्रमुख घटनाएँ October 2012-

1. विदेश मंत्री एस एम. कृष्णा की न्यूयार्क में हिलेरी क्लिंटन से आपसी मुद्दो पर वार्ता ।

2. पेंशन क्षेत्र में विदेशी निवेशी को मिली मंजूरी, बीमा  में सीमा बढकर  हुई 49 फीसदी ।

3. गोवा में सभी तरह के खनन गतिविधियों पर सुप्रीम  कोर्ट ने लगाई  रोक ।

4. विश्व बैंक ने शिक्षा के  लिए भारत को  दिया 50 करोड़ डॉलर का ऋण ।

5.   नौसेना द्वारा सुपरसैनिक मिसाइल ब्राहोस का सफ़ल परिक्षण।

6. राष्ट्रिय इस्पात निगम लिमिटेड (आर.आई. एन. एल) के विनिवेश को मिली मंजूरी ।

7. हारून  इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अम्बानी बने सबसे धनी भारतीय ।

8. अनिल कुंबले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष नियुक्त ।

9. लोकसभा चुनावों में उतराखंड के टिहरी  में कांग्रेस की हार, पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में जीत ।

10. गोवा में चेतक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नौसेना के दो अधिकारियों की मौत ।

11. सचिन  तेंदुलकर को ‘आर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया’ सम्मान देने की घोषणा ।

12. 14वें वित्त आयोग के गठन को सरकार ने दी मंजूरी

13. राजस्थान में ‘आधार’ आधारित नगद वितरण प्रणाली की प्रधानमंत्री द्वारा शुरुआत ।

14.  प्रसिद्ध फिल्म निर्माता यश चोपड़ा का निधन

15. दिल्ली और बेंगलुरु धमाकों के मुख्य आरोपी फसीह मोहम्मद का सऊदी अरब द्वारा भारत को प्रत्यपर्ण

16. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ठुकराई मुंबई हमले के आतंकी अजमल आमिर कसाब की राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका

17. रिलायंस इन्डस्ट्रीज (आरआईएल) की निवेश योजना को केन्द्रीय तेल मंत्रालय ने दी मंजूरी ।

18. हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की सड़क हादसे में मौत ।

19. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) ने देश के 332 तकनीकी शिक्षण संस्थानों को फर्जी करार देते हुए काली सूची  में डाला।

 

Leave a comment